रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। रुड़की नगर निगम, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा का शासन ने किया तबादला काफी लंबे से नगर निगम नगर आयुक्त के पद पर थी तैनात अब उन्हें टिहरी डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनाती दी गई है
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह को रुड़की नगर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है
उत्तराखंड शासन के सचिव अरविंद सिंह हांकी द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के अनुसार रुड़की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा का तबादला कर दिया गया है उन्हें फिलहाल डिप्टी कलेक्टर टिहरी के पद पर तैनाती दी गई है।