[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1″ count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
रुड़की(संदीप तोमर)। भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा से जुड़े ठेकेदार अनीश अहमद और आचार्य रजनीश शास्त्री के बाद दो राजनीतिक कश्तियों में सवार होने वाले लोगों के रूप में एक और व्यक्ति चिन्हित हुआ है। इस युवा शख्स का नाम है ललित वालिया। यह शख्स कभी बागी भाजपा प्रत्याशी गौरव गोयल के साथ वोट मंगाता हुआ नजर आता है तो कभी भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता के साथ।
खुद को आरएसएस से जुड़ा बताने वाले युवा नेता ललित वालिया के गौरव गोयल और मयंक गुप्ता के साथ अभी चुनाव प्रचार के दौरान के अलग-अलग अवसर के इतने चित्र सामने आए हैं कि लगता है कि गौरव गोयल या मयंक गुप्ता एक जरा सी भी पुकार करते होंगे कि ललित वालिया तो एकदम से आवाज आती होगी कि आ लिया-आ लिया। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शायद दोनों प्रत्याशियों का उलाहना सिर न रखने की भावना रखने वाला यह शख्स कभी दिन में गौरव गोयल और कभी रात में मयंक गुप्ता के साथ प्रचार करता नजर आता है। बहरहाल रुड़की के रहने वाले बताए गए युवक का एक साथ दो राजनीतिक कश्तियों में सवार होना चर्चा का विषय बना है।