रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।कल कर्नल रामाकृष्णन रमेश, कमान अधिकारी, 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की ने रूडकी काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में एनसीसी कैडेटों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विश्व पर्यावरण दिवस 2023 का प्रसंग
‘‘प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान‘‘ को ध्यान में रखते हुए एनसीसी कैडेट्स के द्वारा विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। काॅलेज के चेयरमैन श्री सी0ए0 एस0 के0 गुप्ता जी ने सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापक एवं अन्य स्टाफ को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए कहा कि वृक्षो का हमारे जीवन में कितना महत्व है, और उन्होनें बताया कि वृक्ष हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है। हम सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए मिलकर काम करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आने वाली
पीढ़ियां भी पर्यावरण की रक्षा के प्रति सजग रहे। संस्था के सचिव श्री नमन बंसल जी ने कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए समय-समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होता रहना चाहिए। इस अवसर पर निदेशक डा0 विपिन सैनी, सी0टी0ओ0 सुमित चैहान, डा0 यशवीर सिंह, डा0 रवीन्द्र आर्य, डा0 मोनू कुमार, डा0 आशीष मलिक आदि मौजूद रहे ।