रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़कीं के सिटी चैरिटेबल ब्लड बैंक का भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा,विनय विशाल हॉस्पिटल के स्वामी डॉ विशाल और झबरेड़ा से भाजपा के वरिष्ठ नेता अमन गुप्ता ने रिबन काटकर शुभारम्भ किया।इस दौरान भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रूड़कीं शहर शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन अब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी रूड़कीं शहर की पहचान बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि शहर के होस्पिटल में लोगों को समय पर ब्लड ना मिलने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सिटी चैरिटेबल ब्लड बैंक खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी ।प्रदीप बत्रा ने कहा की ब्लड देकर किसी की भी ज़िंदगी को बचाया जा सकता है रक्तदान महादान है इससे बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता।उन्होंने सिटी चैरिटेबल ब्लड बैंक के संचालक का आभार जताया कि उन्होंने रूड़कीं शहर में इस तरह का सैन्टर खोला है अब शहर केअलावा दूर दराज से आने वाले लोगों को भी इस ब्लड बैंक के खुलने से बड़ी राहत मिलेगी। वहीं भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा, डॉ विशाल और भाजपा नेता अमन गुप्ता ने सिटी चैरिटेबल ब्लड बैंक के संचालक राहुल अरोड़ा,जगत सिंह,और संजय काम्बोज के अलावा रक्तदान महादान रोड की टीम से अध्यक्ष अनस गाजी, राहुल मलिक, फैसल अली, टीपू, सत्तार अब्दुल रहमान,वसीम अंसारी का बेहद आभार जताया ।
वहीं दूसरी ओर सिटी चैरिटेबल ब्लड बैंक के संचालक संजय काम्बोज और जगत सिंह ने कहा कि यह सैन्टर रूड़कीं के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा जो लोगों की जान बचाने में काफी कारगर साबित होगा।उन्होंने जीवन रक्षक के लिए लोगों से रक्तदान करने की अपील भी की। अब रूड़कीं के लोगों को रक्त के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा ज़रूरत पड़ने पर रक्त की कमी को पूरा किया जा सकेगा।