रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।उत्तराखंड के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश चन्द्र पालीवाल के शोध जर्नल ऑफ़ सोशल इश्यूज एंड डेवलपमेंट का उद्घाटन उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.सी.डी.सुंठा ने किया | इस अवसर उप निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. हरीश नयाल उप निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.आर.एस.भाकुनी उप निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.
मनीषा तिवारी, सहायक निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. गोविन्द पाठक, चम्पावत के प्राचार्य प्रो. चन्द्र राम उपस्थित थे | उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.सी.डी.सुंठा ने इस अवसर पर कहा कि शोध जर्नल ऑफ़ सोशल इश्यूज एंड डेवलपमेंट के अन्दर बहुत शोध से सम्बंधित शोध पत्र प्रकाशित किये गए हैं | प्रो.सी.डी.सुंठा ने
कहा कि प्रो. पालीवाल उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि डॉ. पालीवाल अभी तक कई नेशनल सेमिनार का आयोजन कर चुके हैं और लगभग 80 नेशनल और इंटरनेशनल सेमिनार में अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं और इनकी 08 पुस्तके भी प्रकाशित हो चुकी हैं | यह जर्नल हिमालयन इकोलॉजी रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर ट्रेनिंग एंड ग्रासरूट एनहांसमेंट के तत्वाधान में प्रकाशित हुई हैं | इस संस्थान के निदेशक डॉ. दीपक पालीवाल ने कहा कि संस्थान महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, ग्रामीण विकास,लोकल उत्पाद के साथ सामाजिक समस्याओं के ऊपर कार्य कर रही हैं | उत्तराखंड के उत्पाद औषधीय गुणों से भरपूर हैं, जिनकी मांग बाजार में बढ़ रही है। यही समय है, प्रदेश के किसानों को प्रोत्साहित कर उन्हें आर्गेनिक खेती के लिए जागरूक किया जाए। स्वदेशी तत्व की संस्थापक अंजली अंथवाल ने कहा कि स्वदेशी तत्व संगठन किसानों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास कर रहा है। प्रो. पालीवाल ने कहा कि जल्दी ही हर्ष विद्या मंदिर पी.जी.कॉलेज,रायसी (हरिद्वार) में एक जनजाति विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन भी किया जाएगा |