हरिद्वार सनत शर्मा :- हरिद्वार। यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने सीपीयू (सिटी पेट्रोल यूनिट) में 82 पुलिसकर्मियों का चयन किया है। उन्होंने शनिवार को इसकी सूची जारी की है। वही, 10 पुलिसकर्मियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन ने प्रदेश में सीपीयू (सिटी पेट्रोल यूनिट) में 82 पुलिसकर्मियों को चयनित किया है। वही, 10 कर्मियों को सीपीयू में प्रतीक्षारत रूप से चयनित किया है। प्रतीक्षारत कर्मियों को प्रशिक्षण के उपरांत भविष्य में होने वाली रिक्तियों के सापेक्ष सीपीयू में सम्बंध किया जाएगा।