रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।श्री सनातन धर्म रक्षण सभा द्वारा प्राचीन श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन अवसर पर मां भगवती का प्रथम नवरात्रि पर रात्रि हुए जागरण में भक्तों ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया।मेयर गौरव गोयल तथा सभा के कार्यवाहक प्रधान सुरेश अग्रवाल,उपप्रधान विष्णु अग्रवाल एवं मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा
कि यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य का दिन है कि हम प्रथम नवरात्र पर हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में तथा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन अवसर पर मां भगवती के जागरण में आकर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि नव संवत्सर को हम सभी को धूमधाम से मनाना चाहिए।कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप ने कहा कि संस्था के द्वारा प्रमुख त्योहारों पर धार्मिक आयोजन समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं और इस बार प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ मां भगवती का विशाल जागरण करने का भी अवसर मिला जो हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।इस अवसर पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप,प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजय
गर्ग,महामंत्री राहुल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल,निखिल तायल, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा,रवि प्रकाश अग्रवाल,साधन कौशिक, रवि अग्रवाल,अशोक कुमार,अनिल अग्रवाल, रजनीश गुप्ता,संजय कुमार, विशाल गुप्ता,अनुज शर्मा, आचार्य पंडित रोहित शर्मा, आचार्य पंडित सचिन शर्मा, आचार्य पंडित रमेश सेमवाल,मनोज अग्रवाल व शिवम अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद है।