रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत हो रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा मौके पर पहुंचकर कार्यों में प्रयोग की जा रही सामग्री को जांचा एवं परखा।गणेशपुर,पूर्वावली में हो रहे नाला निर्माण कार्य को देख नगर आयुक्त

श्रीमती नूपुर वर्मा भड़क उठी तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी एवं घटिया सामग्री का प्रयोग करने को लेकर उन्होंने ठेकेदार की जमकर क्लास ली तथा उन्हें हो रहे कार्यों में पारदर्शिता नहीं बरतने पर नोटिस थमा दिया।नगर आयुक्त श्रीमती नूपुर वर्मा ने क्षेत्रीय पार्षदों के साथ किए गए निरीक्षण कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि नगर निगम के क्षेत्र अंतर्गत किये गए किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं कार्यों की गुणवत्ता नहीं होने पर तुरंत नोटिस भेजकर इसका जवाब मांगा जाएगा।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरी ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ होने चाहिए।इस अवसर पर पार्षद अनूप राणा,अंकित चौधरी,प्रतिनिधि हरीश शर्मा, कुलदीप तोमर,सुबोध चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।