सनत शर्मा
बहादराबाद। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पूरे जिले भर में नशा मुक्त मिशन के चलते पुलिस नशे के विरुद्ध आये दिन छापेमारी, कर रही है और चेकिंग के दौरान भी तस्कर माफियाओ को पकड़कर आबकारी अधिनियम में जेल भेज रही है लेकिन तस्कर माफिया लॉकडॉन का फायदा उठाकर शराब की सफ्लाई कर रहे है जिससे शहर या गांव में जाकर उसी माल को चार गुना रेट पर बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते है इसी लिए यह लोग डरते नही है खुले आम गाड़ियों में शराब की तस्करी करते रहते है खास मुखबिर की सूचना पर सोमवार को बहादराबाद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान नहर पटरी पर संदिग्ध इंडिगो कार रोक कर तलाशी ली गई जिसके अंदर 10 पेटी (480 पव्वे) अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसके फलस्वरूप कार चला रहे चालक हारून पुत्र गुलजार निवासी कस्याबान ज्वालापुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल,बाजार चौकी प्रभारी चंद्रमोहन सिंह,एसआई प्रवीन बिष्ट,कांस्टेबल बारू दत्त जोशी,दिनेश कुमार आदि का काफी सहयोग मिला।