नितिन कुमार/रुड़की हब
रुड़की-एसएसपी महोदय द्वारा काॅवड मेला के दृष्टिगत नगर नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) सभागार मे सुपर जोनल/जोनल पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली गयी तथा निर्देशित किया गया कि जहां पर शिव भक्तों/ यातायात का अत्यधिक दबाव है वहां पर अतिरिक्त पुलिस

बल लगाया जाये, जिन तिराहों/ चौराहों डाईवर्जन पर लाईटिंग की व्यवस्था नहीं है या अपर्याप्त है वहां पर पर्याप्त व्यवस्था करवायें।
जिन पुलों पर ज्यादा दबाव है उनके पुनः चैक कर लिया जाये एंव यदि आवश्यकता हो तो मरम्मत करा ली जाये, प्रत्येक दिन के साथ बाइकर्स का दबाव बढेगा अतः बाइकर्स को निर्धारित पार्किंग पर ही पार्क कराना सुनिश्चित करेंगे, डाइवर्जन पर एंव पार्किंगों पर बड़े बैरियर लगायें।