नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुए हंगामे के बाद भी, श्री परशुराम घाट एवं महर्षि कश्यप घाट के प्रस्ताव पास

 

रिपोर्ट रुड़की हब

रुड़की।नगर निगम में हुई बोर्ड बैठक में बड़ा हंगामा देखने को मिला जिसमें पार्षदों के दो गुट आमने सामने नजर आए बहुत सेब पार्षदों के प्रस्ताव पास नहीं हो पाए जोरदार हंगामे के बीच पार्षद नितिन त्यागी मेयर गौरव गोयल पर बहुत से आरोप लगाए लेकिन पार्षद

नितिन त्यागी द्वारा परशुराम घाट का प्रस्ताव रखा गया और वह पास हो गया पार्षद नितिन त्यागी लंबे समय से बोर्ड बैठक की मांग कर रहे थे साथ साथ आदर्श नगर से पार्षद श्रीमती राजेश्वरी कश्यप द्वारा महर्षि कश्यप घाट निर्माण का प्रस्ताव रखा वह प्रस्ताव भी सबकी सहमति से पास हो गया जिसमें पार्षद पति कुलदीप तोमर ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए हमारे महापुरुषों के बारे में जानना जरूरी है ताकि वह अपनी संस्कृति को याद रखें इसी बीच पार्षद पति हरीश शर्मा ने कहा हमारी प्राथमिकता है शहर का विकास और हमें अपने महापुरुषों पर गर्व है और आने वाली पीढ़ी को जागरूक करने के लिए महापुरुषों को जानना उनके लिए बहुत जरूरी है जिससे वह अपनी संस्कृति अपने देश प्रेम और बलिदान को याद रखें भाजपा नेता सचिन कश्यप ने कहा आने वाला कल युवाओं का है और उनके लिए उनके महापुरुषों को जानना समझना भी जरूरी है जिससे समाज में फैली बहुत सी कुरीतियां भी खत्म होगी और आने वाली पीढ़ी अपने महापुरुषों को याद रखेगी क्योंकि इतिहास बहुत कुछ सिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *