रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।दीपावली पर्व के आगमन पर नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष कदम उठाए गए हैं।नगर निगम सभागृह में मेयर गौरव गोयल एवं नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला की अध्यक्षता में हुई सफाई कर्मियों की बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर कड़े दिशा-निर्देश दिए
गए,जिसमें पूरे नगर निगम क्षेत्र में दीपावली पर्व के मद्देनजर किसी भी प्रकार की सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सफाई कर्मियों को प्रातः एवं रात्रि समय बेहतर ढंग से सफाई व्यवस्था करने,कूड़ा उठाने एवं नालियों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के
लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने को कहा गया।स्वच्छता के कार्यों में आ रही किसी भी बाधा के लिए अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए, ताकि नगर वासियों को त्योहार के समय में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एसपी गुप्ता व संजय कुमार,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रांत सिरोही,बाबू मोहन सिंह, सचिन कुमार,मृदुल कुमार,अमित कुमार,मनसा नेगी सहित तमाम सफाई कर्मी व सफाई नायक मौजूद रहे।