मेयर गौरव गोयल ने सोलानीपुरम् मे किया सड़क का उद्घाटन स्थानी पार्षद देवकी जोशी रही मौजूद


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।सोलानीपुरम् गेट नंबर दस से ट्रांसफार्मर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स के माध्यम से सड़क बनाने का कार्य मेयर गौरव गोयल एवं पार्षद देवकी जोशी के द्वारा उद्घाटन कर प्रारंभ किया गया।मेयर गौरव गोयल ने

उद्घाटन अवसर पर कहा कि इस सड़क के बनने से वार्ड वासियों को सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि सोलानीपुरम वार्ड में टाइल्स एवं पक्की सड़कों का कार्य बहुत तेजी से कराया जा रहा है वार्ड पार्षद भी अपने वार्ड की पक्की सड़कों तथा पथ प्रकाश व्यवस्था एवं जलभराव की


समस्या के निदान को लेकर गंभीर है और जिन की मांग पर इस वार्ड का बेहतर विकास कराया जाएगा।इस अवसर पर पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,सोलानीपुरम वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश गोयल,उपाध्यक्ष राजन गोयल,पूर्व पार्षद रमेश चंद्र जोशी, वैज्ञानिक भीष्म कुमार,एनडी जोशी, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सीपी यादव,आरआर किशोर,अशोक गोयल,अनिल यादव,बृजपाल,अनिल महेश्वरी तथा उमेश चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *