अनेक बीमारियों में लाभ पहुंचाती है फिजियोथैरेपी चिकित्सा,रुड़की में नए सेंटर का लोगों को मिलेगा लाभ

रुड़की(संदीप तोमर)। बीएसएम तिराहा स्थित कौशिक पैथेलॉजी के निकट वाली गली में न्यू रुड़की फिजियोथैरेपी एण्ड फिटनेश सेंटर का शुभारम्भ लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी एवं जाट समाज जिला हरिद्वार एवं लोजमो संरक्षक चौ मोतीराम अग्रोही ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।


इस मौके पर बोलते हुए अतिथियों ने कहा कि रुड़की की जनता को इस सेंटर का बड़ा लाभ मिलेगा। आज कल रहन-सहन व खान-पान ऐसा हो गया है कि ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी या दर्द से पीड़ित हैं और अंग्रेजी दवाईयां तुरंत आराम तो करती हैं, लेकिन इसके साईड इफेक्ट भी अधिक होते हैं। उन्होंने कहा कि फिजियोथैरेपी ऐसी चिकित्सा हैं, जिसके माध्यम से ला-ईलाज बीमारी का भी ईलाज संभव हैं। उन्होंने कहा कि फिजियोथैरेपी फिटनेश सेंटर खुलने से अब लोगों को अन्यत्र जगह नहीं जाना पड़ेगा और इस प्रकार की सुविधाएं उन्हें अपने ही क्षेत्र में मिल सकेगी। वहीं सेंटर के संचालक फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. मनीष सैनी ने अतिथियों का हृदय से आभार जताया और क्षेत्र की जनता से एक मौका देने की अपील की। साथ ही कहा कि उनके सेंटर पर फालिज, लकवा, अधरंग, रीढ़ की हड्डी की नसों का दबना, कमर, गर्दन, जोड़ों, घुटनों, एड़ी का दर्द, गठिया बाय, कंधा जाम होना, सायटिका, सेरेब्रल पाल्सी आदि रोगों का फिजियोथैरेपी से तसल्ली पूर्वक एवं सस्ती दरों पर ईलाज किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि उनके यहां घर पर फिजियोथैरेपी की सुविधा भी उपलब्ध हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील, शिक्षक नेता भोपाल सिंह सैनी, डॉ. नवीन अग्रोही, डॉ. आभा अग्रोही, डॉ. नवीन शर्मा, मास्टर पवन सैनी, आनंद प्रकाश, वेदप्रकाश, प्रीतम सैनी, मनोहर सिंह, बिजेन्द्र प्रजापति, अवनीश शर्मा , रामकुमार सैनी, महेन्द्र पाल सैनी, आमोद शर्मा, आक्यूपेंचर थैरेपिस्ट रीतू सैनी समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *