रिपोर्ट रुड़की हब
मेष
मेष राशि के लोगों ने यदि किसी काम को पूरा करने का दायित्व अपने ऊपर लिया है तो उसे पूरा करने में सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे. व्यापारियों को अल्पकालीन की जगह दीर्घकालीन निवेश पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि दीर्घकालीन निवेश से धन लाभ होगा और आर्थिक योजनाएं सफल होगी. युवाओं की पुराने दोस्तों के साथ समय बिताने की स्थिति बनेंगे, पुराने मित्रों से मिलने पर मन प्रसन्न होगा. संतान की चाह रखने वाले कपल्स को इससे संबंधित गुड न्यूज़ मिलेगी, जिसे जानकर आपके साथ-साथ पूरे घर का माहौल प्रफुल्लित हो जाएगा. सेहत का ध्यान रखें क्योंकि अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है.
वृष
वृष राशि के लोगों का लगातार सफलता हासिल करने से आत्मविश्वास चरम पर, साथ ही उनके काम करने का तरीका लोगों को पसंद आएगा. ग्राहकों की आवाजाही कम होने पर व्यापार की गति धीमी रहेगी और व्यापार में मंदी देखने को मिल सकती है. मन के अनुसार काम न होने पर युवा मन से प्रसन्नता को कम न होने दें, जिंदगी में यह सब उतार चढ़ाव तो चलते रहते हैं. संतान की शिक्षा और करियर ग्रोथ से संबंधित शुभ परिणाम प्राप्त होंगे जिसे सुनकर मन खुश हो जाएगा और पूरे परिवार का माहौल अच्छा बीतेगा. सर्दी, खांसी जैसी सामान्य बीमारी से थोड़ा परेशान हो सकते हैं, लेकिन डरने वाली कोई बात नहीं है. एक दो दिन में आराम मिल जाएगा.
मिथुन
मिथुन राशि के लोगों के समर्थन में वरिष्ठ अधिकारी खड़े नजर आएंगे, उनके समर्थन से आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा. व्यापार से संबंधित पुरानी समस्याओं में कमी आएगी, कमी दूर होने पर आप व्यापार विस्तार के लिए नई योजनाएं बना पाएंगे. युवा महत्वपूर्ण कार्य करते समय मन को शांत रखें, मन के विचलन से जरूरी काम भी बिगड़ सकता है. पिता के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने की कोशिश करें उनके पास रहें उनका आशीर्वाद बेहद महत्वपूर्ण है. मीठा खाने से परहेज करें क्योंकि डायबिटीज जैसी बड़ी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.
कर्क
कर्क राशि के लोग नौकरी में बदलाव होने की संभावना है, नौकरी में बदलाव सफलता दायक कदम साबित हो सकता है. कारोबारियों के लिए सभी सरकारी नियमों का पालन करना आवश्यक होगा, नियमों का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड के भागीदार हो सकते हैं. युवाओं को एक बात भली-भांति समझनी होगी कि कभी कभी शांत रहना ही उचित होता है, जानकार व बड़े लोगों को जवाब देना मुश्किलों में डाल सकता है. जीवन साथी को नकारात्मक सोच से बचकर रहने की सलाह दें. सेहत ठीक रखने का एक ही तरीका है फाइबर युक्त भोजन को महत्व दिया जाए, मोटा अनाज भी भोजन में शामिल करें.
सिंह
सिंह राशि के लोगों के काम से प्रसन्न से होकर बॉस तनख्वाह में वृद्धि कर सकते हैं. कारोबारियों द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सफलता मिलने से आज उन्हें कारोबार में अच्छे आर्थिक परिणाम मिल सकते हैं. युवा सदैव जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहें, खुद तो मदद करें ही साथ ही दूसरों को भी मदद के लिए प्रेरित करें. सबके सहयोग से पारिवारिक वातावरण को सुखद बनाएं. आज आपकी तबीयत कुछ नरम रहेगी लेकिन इसे लेकर परेशान होने जैसी कोई बात नहीं है.
कन्या
कन्या राशि के नौकरीपेशा लोग ऑफिस के कार्यों को जल्दबाजी में निपटाने की कोशिश न करें, क्योंकि जल्दबाजी में किए गए कार्यों में गलती की संभावना अधिक होती है. व्यापारी किसी भी विदेशी कंपनी में निवेश करने से पहले अच्छे से सोच लें क्योंकि विदेशी कंपनियों में पैसा लगाने वालों को निराशा हाथ लगेगी. युवा दूसरों के विवादों से खुद को दूर रखें अन्यथा आप बिना बात के फंस जाएंगे. काम की अधिकता के चलते परिवार को समय कम दे पाएंगे. जिस कारण जीवनसाथी और घर के अन्य लोग आपसे नाराज हो सकते हैं. सेहत को लेकर दिन सामान्य है.
तुला
तुला राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा ब्रेक मिल सकता है जो आपके भविष्य को उज्जवल बना देगा. व्यापारी वर्ग अधीनस्थों के कार्य पर निगाह रखें क्योंकि उनके द्वारा कोई गड़बड़ी करने की आशंका है. युवाओं को अपने स्वभाव को फ्लैक्सिबल रखना होगा, मौका और स्थिति देखकर व्यवहार करने पर ही लाभ की संभावना होगी. घर की सुंदरता पर ध्यान दें यदि घर का इंटीरियर चेंज कराने के लिए सोच रहे थे तो आज का दिन उपयुक्त है. हेल्थ में अचानक गिरावट की आशंका है इसलिए तबीयत नरम होने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.
वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लोगों को नई नौकरी मिलने से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है. बड़ी ग्राहक डिमांड पूर्ति करने पर आर्थिक स्थिति में वृद्धि नज़र आएगी. युवा अपने मन की बात को मन में ही न रखें इसे किसी के साथ शेयर जरूर करें क्योंकि संवाद और सहयोग आपके रिश्तों को मज़बूत करेगा. वैवाहिक जीवन के मनमुटाव दूर होंगे और रिश्तों में मिठास आएगी, जिससे आज का दिन सुखमय बीतेगा. अपने खान पान पर विशेष ध्यान दें क्योंकि शरीर में विटामिन डेफिसिएन्सी होने पर कई बीमारियां घेर सकती है.
धनु
धनु राशि के लोगों का करियर उन्हें बहुत ऊंचाई पर ले जाएगा. जिससे उनके साथ साथ घरवालों का नाम भी रोशन होगा. प्लास्टिक व्यापारियों को अपेक्षित लाभ होने की संभावना है. युवा अपने दिमाग को सक्रिय रखें तभी उन्हें प्रतिभा को निखारने का पूरा मौका मिलेगा साथ ही व्यर्थ की उलझनों से छुटकारा मिलेगा. परिवार में बड़े बुजुर्गों की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें, यह आशीर्वाद ही आपका मार्ग प्रशस्त करेगा. स्वास्थ्य के साथ किसी भी लापरवाही करना ठीक नहीं है क्योंकि बीमारी में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
मकर
मकर राशि के लोगों को विदेश से नौकरी के ऑफर के चलते या उन्हें किसी बड़ी डील साइन करने के उद्देश्य से विदेश जाने के योग बन सकते हैं. दिन की शुरुआत अपने इष्ट की आराधना से करें. व्यापार में धन और लाभ की दृष्टि से आज का दिन अनुकूल है. इस समय युवाओं को अपना पूरा फोकस करियर को बनाने पर करना चाहिये इसलिए सामाजिक दायरा ज्यादा न बढ़ाएं अपने काम पर फोकस करें. पिता की बातें आपको चुभ सकती है लेकिन उनकी बातों में आपके लिए परवाह और प्यार ही छुपा है इसलिए उनकी बातों को दिल पर न लें. बहुत अधिक स्पाइसी और तला भुना खाने से परहेज करें, पेट संबंधित दिक्कत से परेशान हो सकते हैं.
कुंभ
कुंभ राशि के लोग बॉस द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी और ऑफिस के कामों को पूरा कर पाने में सक्षम होंगे. व्यापारी द्वारा पूर्व में बनाए गए सम्पर्क लाभकारी साबित होंगे,उन संपर्कों के माध्यम से आप कई व्यापारिक समस्याओं को दूर कर पाएंगे. युवा मित्रों के साथ अपने संबंध को मधुर रखने का प्रयास करें, यदि आपकी किसी के बात के कारण उनका दिल दुखा है तो उस बात के लिए माफी मांगने में बिल्कुल भी देर न करें. किसी अपने की खुशियों में शामिल होने का मौका प्राप्त होगा, प्राप्त हुए ऐसे किसी भी अवसर को हाथ से जाने न दें. खुद को हेल्दी रखने के लिए योगा और व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.
मीन
मीन राशि के लोग ऑफिस में प्रभावशाली लोगों से संपर्क बना कर चले, आज के बनाए गए संपर्क से उन्हें भविष्य में लाभ होगा. व्यापारिक प्रतिद्वंद्वियों से बचकर रहें वह आपकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर सकते हैं, ऐसे में अलर्ट रहे. दोस्तों के साथ समय व्यतीत करने से युवाओं के लिए आज का दिन मनोरंजन से पूर्ण रहने वाला है. घर के वरिष्ठ लोगों का यदि जन्मदिन है तो उनके लिए सरप्राइज बर्थडे पार्टी प्लान करें साथ ही उन्हें कोई उपहार भी लाकर दें.खुद को शारीरिक तौर पर फिट रखने का प्रयास करें क्योंकि स्वस्थ शरीर में बीमारियां ज्यादा दिन नहीं टिकती है.