रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।।श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समाहरोह में हर्ष विद्या मंदिर पी.जी. कॉलेज रायसी के दो छात्रों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया | वर्ष 2019 में एम्.ए. ड्राइंग एंड पंटिंग के छात्र राजन कुमार ने सर्वाधिक अंक
85.16 के साथ गोल्ड मैडल प्राप्त किया | वर्ष 2020 में एम्.ए. ड्राइंग एंड पंटिंग के छात्र दिलबाग सिंह ने सर्वाधिक अंक 82.77 के साथ गोल्ड मैडल प्राप्त किया | दोनों छात्रों को राज्यपाल गुरमीत सिंह और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गोल्ड मैडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया | महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. के. पी.सिंह ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय हैं कि
ग्रामीण परिवेश के छात्र भी अब कठिन मेहनत कर निरंतर अच्छे अंक प्राप्त कर रहें हैं | प्रबंध समिति के सचिव डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने कहा आने वाला समय युवाओं का हैं जो छात्रों को गोल्ड मैडल मिला हैं वो निश्चित रूप से बधाई के पत्र हैं | प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष डॉ. प्रभावती ने कहा कि महाविद्यालय छात्र-छात्रों को हर सुविधा दे रहा हैं आज महाविद्यालय में 46 असिस्टेंट प्रोफेसर हैं जो लगातर महाविद्यालय को अग्रसर बनाने में दिन रात मेहनत कर रहे हैं | दोनों छात्रों को पूरे प्रबंध तंत्र ने बधाईयाँ दी |महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पालीवाल ने कहा सत्र 2019-2020 में महाविद्यालय में नेशनल सेमिनार, इंटरनेशनल सेमिनार के साथ छात्र- छात्राओं हेतु लगभग 120 कार्यक्रम, सत्र 2020-2021 में छात्र- छात्राओं हेतु लगभग 60 कार्यक्रम कॉलेज में करवाए हैं महाविद्यालय लगातर अकादमिक क्षेत्र में कार्य कर रहा हैं और नित प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर्ता रहता हैं डॉ. पालीवाल ने दोनों छात्रों को बधाई दी और कहा कि महाविद्यालय के अन्य छात्र -छात्रओं को भी इनसे सीखना चाहिए | डॉ. पालीवाल ने कहा महाविद्यालय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशानुसार नई शिक्षा नीति के सन्दर्भ में महाविद्यालय एक जल्दी ही कार्यशाला को भी आयोजित करेगा | दोनों छात्रों को कुलपति प्रो. पी.पी.ध्यानी , कुलसचिव खेम राज भट्ट , पूर्व कुलपति प्रो. यू.एस.रावत , प्रो.के.डी.पुरोहित, प्रो. ए.के. तिवारी, प्रो.के.एल.तलवार ने बधाईयाँ दी |