रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई तो वहीं मिठाई खिलाकर सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चों के के प्रदेश अध्यक्षों ने आज जिला अध्यक्षों की घोषणा की है जिसमें रुड़की से भाजपा युवा मोर्चा का
जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक को नियुक्त किया है। गौरव कौशिक की नियुक्ति के बाद युवाओं की भारी भीड़ उनके आवास पर टूट गई और सभी ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया इसके साथ ही जमकर आतिशबाजी की गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक ने इस जिम्मेदारी पर प्रदेश हाईकमान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर आगे बढ़ा जाएगा और आगामी चुनावों में युवाओं की भूमिका अहम रहेगी। उन्होंने कहा कि 2024 में एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनेगी जिसमें एक एक युवा मजबूती के साथ अपनी भागीदारी करेगा।युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मोहित राष्ट्रवादी ने कहा कि पार्टी ने एक निष्ठावान कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी दी है कहा कि पार्टी सभी मिलकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे इसके साथ ही सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम युवा मजबूती से करेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश कौशिक, रजत गौतम, राजकमल पुंडीर, शिवम कौशिक, तरुण शर्मा, गौरव शर्मा, आदित्य शर्मा, गौरव बालियान, नीटू सिंह, सतीश सैनी आदि मौजूद रहे।