राज्य सरकार ने चौतरफा महंगाई से जूझ रही जनता को एक और झटका देने का काम किया है। नगर निगम नगर की जनता को पथ-प्रकाश व्यवस्था जल निकासी और पीने का पानी दे पाने में पूर्णत विफल रहने के बावजूद जनता का खून चूसने को उतारू है। सरकार जनता को सहयोग करने के बजाए जनता से बदला लेने को उतारू है। इसलिए नगर निगम द्वारा की गई प्रस्तावित वृद्धि का जनता की ओर से जमकर विरोध किया जा रहा है।

धरना देने वालों में हेमेंद्र सिंह, विकास त्यागी, आशीष सैनी, हाजी सलीम खान, राजीव कुमार, अफजाल, विक्रांत पुंडीर, एजाज अहमद, शरद पवार, एमपी वर्मा, विष्णुदत्त दीक्षित, भरत सिंह, राजकुमार वर्मा, मनोज शर्मा, खेमचंद धीमान, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप त्यागी, समय सिंह सैनी, उदयवीर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, रमेश चंद्र पोखरियाल, आर एस विरमानी, विनोद कुमार मदान, राजीव गोयल सहित अनेक विरोध प्रदर्शन अपनी भागीदारी की।