नितिन कुमार /रुड़की हब
आज गंगा माता मंदिर रुड़की में आरती करते हुए एक लड़की डूबती हुई दिखी तभी भाजपा नेता अजित मधुकर जाटव ने गंगा में छलांग लगाकर उसकी जान बचाई युवती अपने पति के साथ गंगा किनारे सोलानी पार्क पर बैठी हुई थी तभी किसी तरीके से उसका पैर फिसला और वह सीधा गंग नहर में जा गिरी और देखते ही देखते वह पानी के साथ बहने लगी तभी आरती कर रहे भाजपा नेता अजीत मधुकर जाटव ने देखा और तुरंत आरती को बीच में छोड़ते हुए नहर में छलांग लगा दी और बड़ी बहादुरी के साथ युवती को सकुशल बाहर निकाल लिया अजीत मधुकर जाटव को बहादुरी के लिए रुड़की हब सलाम करता है और शासन प्रशासन से मांग करता है कि इस तरह के कार्यों के लिए कुछ ना कुछ सम्मान ऐसे ही उनको को मिलना चाहिए