रिपोर्ट रुड़की हब
*रुड़की*।नगर निगम द्वारा एंटी लिटरिंग टीम को रुड़की में गंदगी व पॉलिथीन की रोकथाम के लिए चालान के निर्देश दिए गए हैं।नगर निगम रुड़की की एंटी लिटरिंग टीम ने सुनहरा,गणेशपुर, आजाद नगर,रामनगर
में ठेली वालों से पॉलिथीन बरामद कर उनके चालान किए व गंदगी के लिए भी चालान किए गए।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने बताया कि शहर में पॉलिथीन का प्रयोग बढ़ गया था,जिसको देखते हुए एंटी लिटरिंग टीम के द्वारा पॉलिथीन व गंदगी के लिए दैनिक रूप से चालान किए जा रहे हैं,जिसमें आज एंटी लेटरिंग टीम द्वारा 12 चालान किए गए।मेयर गौरव गोयल द्वारा बताया गया कि रुड़की को पॉलिथीन मुक्त करने के नगर निगम रुड़की अपनी कमर कस चुका है।जल्दी ही रुड़की पॉलिथीन मुक्त होगी,लेकिन यह तभी मुमकिन हो पाएगा जब हमारे साथ-साथ रुड़की नगरवासी भी पॉलिथीन का त्याग करें व कपड़े के थैले,जूट के थैले का प्रयोग करें।रुड़की को साफ व स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।चालान टीम में गौतम, अरुण,सुमित,सूरज, विशु मौजूद रहे।