नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की :आज शाकुंभरी एंक्लेव में नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत प्रारंभ की, लगभग 1 वर्ष पूर्व सीसी रोड का कार्य शुरू हो गए हैं पार्षद सचिन चौधरी ने कहा कि लगभग 1 वर्ष पूर्व यहां पर
कार्य शुरू किए गए हैं क्योंकि यहां पर पानी की पाइप लाइन का कार्य बाकी था इसीलिए सड़कों के कार्यों को लेकर विलंब हो रहा था लेकिन अब कुछ जगह पाइप लाइन का काम पूरा कर लिया गया है जिससे वह सड़कें अब अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाई जा रही है क्षेत्रवासियों ने स्थानीय पार्षद सचिन चौधरी का धन्यवाद करते हुए कहा ऐसे युवा पार्षदों की ही जरूरत है जो कि अपने क्षेत्र के लिए हर वक्त कार्य करते रहते हैं और क्षेत्र के विकास में पूर्णतया योगदान देते हैं इसी बीच पुष्कर भाटिया ने कहा कि यहां की सड़कें सौ परसेंट गुणवत्ता वाली बनाई जाएंगी जिससे यह सीसी रोड लंबे समय तक चल सके और स्थानीय निवासियों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े स्थानीय लोग सीसी सड़क बनने से बहुत खुश है और स्थानीय पार्षद सचिन चौधरी का आभार जता रहे हैं इस बीच पार्षद सचिन चौधरी, विक्की मलिक सुकलाल गोयल ,संदीप त्यागी, सुमित, शर्मा जी मौजूद रहे