रुड़की(संदीप तोमर)।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित बाग में संदीप उम्र 25 पुत्र शीशराम निवासी बुड्ढाखेड़ा थाना गगलहेड़ी, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का शव बरामद हुआ है । उसके सर पर चोट के निशान है। हालांकि अभी साफ नही कहा जा सकता किन्तु, आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को फेका गया है। अलबत्ता मामला संदिग्ध मौत का तो है ही। संदीप रामनगर निवासी एक व्यक्ति के ट्रक पर क्लीनर है। वह 2 अगस्त को छुट्टी पर चला गया था। वह रविवार की शाम को 4:30 बजे बाइक से अपने काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। शाम के समय उसने ट्रक मालिक को फोन कर बताया था कि वह आ गया है। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। कोतवाली पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल राजेश साह ने पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना किया।