इमरान देशभक्त रुड़की समाचार
रुड़की।भगवानपुर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पौड़ी गढ़वाल सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा के सातवें धर्मपुत्र के रूप में जन्म लिया था,वहीं इस दिन मशीनों और दुकानों की विशेष तौर पर पूजा की जाती है और इसे बेहद ही शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है और आज देश श्री मोदी के नेतृत्व में विकास की दिशा में ऊंचाइयों को छू रहा है।अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए भगवानपुर विधायक ममता राकेश,प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश तथा भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को निर्माण का देवता माना जाता है। उन्होंने देवताओं के लिए कई भव्य महलों,आलीशान भवनों, हथियारों और सिंघासनों का निर्माण किया था,इसलिए इन्हें देवताओं का शिल्पकार, वास्तुशास्त्र का देवता के नाम से भी जाना जाता है।इस अवसर पर वीरेंद्र सैनी मंडल अध्यक्ष,नरेश प्रधान,सुनील बंसल मंडल महामंत्री,अजीत धीमान,पाल सिंह,सुरेंद्र धीमान,कमल कुमार,नीतू कुमार,आशीष धीमान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।भगवान विश्वकर्मा जयंती का शुभारंभ अतिथियों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम आयोजक द्वारा अतिथि गणों को पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में समाज के प्रतिभावान बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा के सातवें पुत्र के रूप में भगवान विश्वकर्मा ने जन्म लिया: तीरथ सिंह रावत
