ग्राम बेलडा में रोटरी क्लब रूड़की सेन्ट्रल द्वारा निर्माण कराए कमरे किये स्कूल को समर्पित


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
।रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल द्वारा हैप्पी स्कूल परियोजना के अंतर्गत जी पी एस स्कूल,ग्राम बेलडा में दो कमरों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।
रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन वी पी कालटा ने इस अवसर पर क्लब द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा की और साधुवाद दिया तथा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा डिस्ट्रिक्ट 3080 का रोटरी वर्ष का नारा “रोटरी चले गाँव की ओर” को रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल ने यतार्थ कर दिखाया है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सहयोगी मनीष शेखर का विशेष आभार किया।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री के के गुप्ता,मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार ने भी क्लब के कार्यों को सराहा ।
रोटरी क्लब ने स्कूल में कमरों की कमी को देखते हुए, स्कूल में दो कमरों का निर्माण का बीड़ा उठाया था इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रो.वीना कालटा,प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रो.अचल

मित्तल,अध्यक्ष रो.(डॉ) एल.पी.सिंह, सचिव रो.आदर्श कपानिया, कोषाध्यक्ष रो.दीपक अग्रवाल,रो.पीयूष गर्ग,रो.मयंक गुप्ता, रो.निखिल पंत,रो.नीता मित्तल, रो.अनिल चड्ढा, रो.प्रीति अग्रवाल, रो.सविता सिंह, रो.रमेश रावल, रो.अर्पन शेखर, रो.संजीव कौशल, रो.मुजीब मालिक, रो. डॉ. केनेथ सैमुएल, रो. वी के शर्मा, प्रिंसिपल मनमोहन शर्मा,ग्राम प्रधान सचिन,डॉ.शुचि सिंह,वंदना मित्तल, अंजलि गर्ग, शालनी पंत, मोनिका कपानिया, गरिमा चड्ढा, दीप्ति कर्मकार,अंजू कुमार, सरिका अग्रवाल, ईशा कपानिया, कुशाग्र सिंह,
रो.प्रफ्फुल त्यागी, रो.विवेक मिश्रा, सारिका अग्रवाल, एवं जोन पंद्रह के अंतर्गत आने वाले रोटरी क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *