सचिन कश्यप को ओबीसी मोर्चा में जिला मंत्री बनाए जाने पर पार्षद गणों ने फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत
रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की।।सचिन कश्यप को ओबीसी मोर्चा में जिला मंत्री बनाए जाने पर पार्षद गणों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा ने बताया कि सचिन कश्यप कई वर्षों से अपने वार्ड में जनहित के कार्य कर रहे हैं और इसी लग्न को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और वार्ड की जनता ने उनको भारी मतों से जिताया पार्षद संजीव राय ने कहा सचिन कश्यप पार्टी के सभी कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और जो पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी है उस उस पर भी वह खरा उतरेंगे
सचिन कश्यप ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है उसको वह पूरा करेंगे और जन-जन तक भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति को पहुंचाएंगे, मैने अपने कैंप कार्यालय में सीएससी सेंटर खुलवा रखा है जिसमें जन जन तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है
मौके पर पार्षद संजीव राय, पार्षद मनोज कुमार, पार्षद शक्ति राणा, पार्षद नितिन त्यागी, पार्षद अनूप राणा, पार्षद चंद प्रकाश बाटा, पार्षद रमेश जोशी, टोनी गंगा भक्त आदि मौजूद रहे