विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुची शहीद स्मारक सुनहरा, भाजपा राज में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा योजनाओं का लाभ – श्यामवीर सैनी

आज विकसित भारत संकल्प यात्रा रूड़की क्षेत्र के सुनहरा वट वृक्ष स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची, इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार अंतोदय की भावना के अनुरूप विकास का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लोगों को योजना का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो इसके लिए सरलीकरण समाधान और निस्तारण पर खास तौर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा ध्यान दिया गया है

कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि भाजपा सरकार का मुख्य प्रयास दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्र के विकास को समर्पित रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा सरकार के सभी विभाग के अधिकारीगण गांव में जनता के द्वारा पहुंच रहे हैं, पार्षद मंजू भारती ने कहा की प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रभावशाली योजनाओं द्वारा प्रदेश के निवासियों को लाभ पहुंच रहा है , कलियर मंडल के महामंत्री एडवोकेट संदीप पुरी और अनुसूचित मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष विनय प्रताप ने कहा कि आत्मनिर्भर उत्तराखंड और वोकल फॉर लोकल के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है युवाओं और महिलाओं की आजीविका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के लाभार्थियो को राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी तथा भाजपा पदाधिकारीयो द्वारा सम्मानित भी किया गया, यूपीसीएल एसडीओ ओमपाल ओमपाल, तथा जिला उद्योग केंद्र से गौरव ने संबंधित विभाग की योजनाओं के बारे में बताया , स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के विषय में दो रामकेश गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मिलने वाले लाभ और आयुष्मान कार्ड के लाभ के विषय में बताया,इस योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों को राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ,पंकज नंदा, कुनाल सचदेवा,विनय प्रताप, आर्य हरपाल सिंह, रजनीश टिकोला द्वारा सम्मानित भी कराया,

खाद्य पूर्ति विभाग से पूर्ति निरीक्षक नीलम भास्कर ने राशन कार्ड से संबंधी ग्राम वासियों की समस्याओं के बारे सुना और मौके पर निस्तारण किया, डाटा एंट्री ऑपरेटर सरदार तेजिंदर सिंह ने श्रम कार्ड से संबंधी जानकारी ग्राम वासियों को दी उन्होंने इस अवसर पर श्रम कार्ड और आई-श्रम कार्ड के अंतर को अच्छी प्रकार से ग्राम वासियों को समझाया, नगर निगम से अंकित रमोला ने सरकार द्वारा महिला उद्यमिता को बढ़ाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को बिना ब्याज मिलने के विषय में जानकारी दी,इस अवसर पर बाल विकास से सुपरवाइजर अनीता देवी द्वारा बाल विकास की योजनाओं के बारे में बताया गया, बाल विकास द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भाजपा पदाधिकारीयो द्वारा अवलोकन भी किया गया,इस अवसर पर एम एन ए विजय नाथ शुक्ला, एस एम ए एसपी गुप्ता, संजय कुमार ,पार्षद अनूप राणा सोनू कश्यप, संजीव राय मनोज राणा ,मंजू भारती , चंद्र प्रकाश बाटा , आर्य हरपाल सिंह मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, अल्पसंख्यक मोर्चा से यूसुफ यूपीसीएल से एसडीओ ओमपाल आदि उपस्थित रहें,इस अवसर पर काफी संख्या में नगरवासी भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *