जाट समाज सेवा समिति द्वारा हर वर्ष कि भांति आज 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस चौ.चरण सिंह चौक रुड़की पर ह्रशोल्लास से मनाया गया।

जाट समाज सेवा समिति द्वारा हर वर्ष कि भांति आज 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस चौ.चरण सिंह चौक रुड़की पर ह्रशोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक चौ.रोबिन सिंह साखन ने चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं देश के सबसे सम्मानित किसान नेताओं में अग्रणी, चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती के अवसर पर मैं स्मरण एवं नमन करता हूँ. चौधरी साहब आजीवन किसानों की समस्याओं को आवाज़ देते रहे और उनके कल्याण के लिए काम करते रहे. देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. हम सबको अपने जीवन में चौधरी साहब के विचारो का अनुसरण करना चाहिए।

प्रदेश महामंत्री डा. हिमांशु बना ने बताया ये दिन किसान हितैषी और देश के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को समर्पित है और उनके जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर मनाया जा रहा हैं। चौधरी चरण सिंह ने अपने कार्यकाल में कृषि क्षेत्र के उत्थान में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने कई किसान-हितैषी नीतियों का मसौदा तैयार किया। उनका जीवन भारतीय किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रहा। यही कारण है कि भारत सरकार ने वर्ष 2001 से चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।

इस अवसर पर चौ.राजेंद्र चौधरी, चौ.रामपाल पंवार,चौ.राजसिंह, ऋषिपाल बालियान, अजय वर्मा, चौ.उदयवीर सिंह, चौ.इकबाल, चौ.ब्रजपाल सिंह, चौ.सुरेश मलिक, चौ.इंद्रपाल सिंह, विवेक चौधरी पार्षद, सचिन चौधरी पार्षद, श्रीमती सुनीता, श्रीमती मधु, चौ.अनिल लोहान, नितिन चौधरी, कुलदीप चौधरी, चौ.बचन सिंह, दुष्यंत लोहान, मयंक चौधरी, बलिंदर राठी, प्रवीण प्रधान,नवनीत राठी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *