लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा*


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।।*देहरादून
– मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की पीसी
सचिव वित्त अमित नेगी और सचिव परिवहन शैलेश बगौली PC में रहे मौजूद
कहा कोरोना की लड़ाई में राज्य ने किया बेहतर काम
सामाजिक दूरी से मिली काफ़ी मदद
जागरूकता ने भी निभाया अहम रोल
लॉकडाउन के दोनो चरणो में जनता का मिला पूर्ण सहयोग
अब 04 मई से दो सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है लॉकडाउन
लॉकडाउन के तीसरे चरण में तीन ज़ोन के माध्यम से मिलेगी राहत
चार मानको को देखकर हो रहा है ज़ोन का निर्धारण सभी ज़ोन में सुबह 10 से चार दुकाने खोलने के निर्देश
केवल रेड ज़ोन के शहरी इलाक़ों में नहीं खुलेंगी दुकान-
शाम के सात बजे से सुबह सात बजे तक पूर्ण लॉकडाउन का सख़्ती के साथ पालन कराने के निर्देश-
रेड ज़ोन वाले जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी राहत, शहरी क्षेत्र में कोई राहत फ़िलहाल नहीं

उत्तराखंड राज्य में 29 दिनों में कोरोना पॉज़िटिव का दोगुना मामला सामने आ रहा है
चार मई से व्यावसायिक प्रतिष्ठान और सरकारी कार्यालय खुलेंगे सुबह 10 से 04 बजे तक
महिला कर्मिको को दी गई राहत, 55 साल से ऊपर के कर्मिको को भी राहत के निर्देश।

कार्यालयों को खोलने के आदेश जारी
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने दिए निर्देश
सरकारी कार्यालयों को खोलने के लिए गाइडलाइन की जारी
सरकारी कार्यालय सुबह 10 से 04 और सचिवालय को सुबह 9:30 से 04 बजे तक खोलने के निर्देश
ग्रीन ज़ोन में क और ख श्रेणी के अधिकारी शत प्रतिशत, ग और घ श्रेणी के 50 प्रतिशत अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित रहने के आदेश

रेड और ऑरेंज ज़ोन में क, ख के लिए शत प्रतिशत और ग, घ के लिए प्रथम सप्ताह 33 प्रतिशत उपस्थित रहने के आदेश
विभागों में सामाजिक दूरी का रखना होगा ध्यान
हर कार्यालय में रखनी होगी Senitization की समुचित व्यवस्था। शिक्षण संस्थानो में केवल अति आवश्यक कार्य के लिए ही आने के आदेश

प्रवासी उत्तराखंडवासियों और राज्य के भीतर फँसे लोगों को लेकर sop बनाई गई 1,25,000 लोगों ने अभी तक उत्तराखंड वापसी की जताई इच्छा सबसे ज़्यादा दिल्ली से आने वालों की है
राज्य में आने वाले सभी लोगों को किया जाएगा होम quarantine
संदिग्ध होने पर institutional quarantine की व्यवस्था। राज्य मे गेंहू खरीद का कार्य जारी है
गेहूँ ख़रीद के बाद 48 घंटे के भीतर भुगतान करने के आदेश
मनरेगा के कार्यों को भी शुरू किया गया
6,441 कार्य सभी विकासखंडो में शुरू किए गए
राज्य के भीतर 3,460 के क़रीब उद्योग धंधे दोबारा बहाल

चारधाम यात्रा को लेकर हो रहा है मंथन फ़िलहाल अभी यात्रियों को नहीं दी जा रही धाम जाने की कोई अनुमति। राज्य में समस्त व्यवसाय खोलने की केंद्र ने दी अनुमति
अन्य राज्यों से क़रीब 1400 लोग उत्तराखंड पहुँचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *