युवा ही देश का भविष्य:प्रदीप बत्रा

नितिन कुमार
******************

आज राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में सीसीआरटी बुरांश सांस्कृतिक क्लब जो की संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है के द्वारा क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पोट पेंटिंग एंड डेकोरेशन के साथ साथ अन्य गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विविध प्रकार के रंगो को मिट्टी के बर्तनों पर उकेरकर उन्हें जीवंत रूप देकर किया गया।


साथ ही बच्चों के द्वारा सेंटा क्लाज भी बनाए गए जोकि अत्यंत आकर्षक लग रहे थे ।बुरांश सांस्कृतिक क्लब के द्वारा समय-समय पर बच्चों के मन में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं प्रेम उत्पन्न करने के उद्देश्य से इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती रही हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जंग वीर सिंह नेगी ने छात्रों द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्यों के लिए उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने का ऐलान किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी गई। सांस्कृतिक क्लब के प्रभारी अध्यापक ललित मोहन जोशी द्वारा समय-समय पर छात्रों का मार्गदर्शन विविध गतिविधियों में किया जाता है ।सांस्कृतिक क्लब से जुड़े हुए अध्यापकों में श्रीमती श्रीमती दुर्गेश नंदिनी नेगी, श्रीमती भारती गुप्ता, आदि ने छात्रों को गतिविधि संपादित कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस गतिविधि में छात्रों को समूह में बांटा गया था। लगभग 22 समूह ने इसमें प्रतिभाग किया जिस में कुल मिलाकर 60 से अधिक छात्र सम्मिलित हुए ।सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। विशेष रूप से छात्र वासु धीमान ,प्रिंस, प्रियांशु ,प्रतीक, हिमांशु ,आरिफ, अरमान ,सचिन, आर्यन ,अंकित, राहुल ,कन्हैया, पुनीत, ऋतिक, अमन वर्मा, वैभव उपाध्याय, लक्ष्य, अनस खान, पारस ,आयुष, भविष्य ,कार्तिक धीमान , गुलाब सिंह के द्वारा बनाए गए पोट पेंटिंग एंड डेकोरेशन अत्यंत सुंदर रहे एवं सराहे गए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *