नितिन कुमार
रुड़की । जनपदीय ब्रहामण सभा की रुड़की शाखा ने रुड़की स्थित बीएसएम इंटर कालेज में मालवीय जयंती कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मदन मोहन मालवीय के जीवन से सीख लेने की बात कही।बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदनमोहन मालवीय की जयंती के अवसर में रुड़की शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में रुड़की के बीएसएम इंटर कालेज में जनपदीय ब्राह्मण सभा ने भी कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुरुआत सुबह यज्ञ के साथ की गयी। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि भारत रत्न मदन मोहन मालवीय के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मालवीय जीवन ने सामाजिक और राजनीतिक जीवन समाज के लिए एक प्रेरणा हैं। पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि उन्होंने स्वयं के लिए नहीं समाज के लिए जीवन जीया है।

उन्होंने कहा कि मदन मोहन मालवीय ने कभी जाति और सम्प्रदाय को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, सौरभ भूषण, अरविंद गौतम, अनिल शर्मा, सतेंद्र शर्मा, कमला बमोला, एमपी झा, महिपाल शर्मा, हर्ष कौशिक, देवेंद्र शर्मा, रामदेव शर्मा, सौरभ कौशिक, दीपक शुक्ला,गौरव वत्स,अमित वत्स,अशीष पंडित, मनीष कौशिक, संजय शर्मा, सीपी जोशी, रजनीश शर्मा, ममतेश शर्मा, अवनीश शर्मा, ऋषिपाल शर्मा, ईश्वर चंद, जेपी शर्मा, रामानंद शर्मा, जितेंद्र कपिल, राजेंद्र शर्मा, अशोक वशिष्ट, अनिता शर्मा, सोनू शर्मा, विजय, सचिन, सुमित आदि मौजूद रहे।