स्वदेशी जागरण मंच ने किया तुलसी दिवस के उपलक्ष में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
नितिन कुमार
25 दिसंबर के अवकाश के चलते आज 24 दिसंबर को #तुसली_दिवस के उपलक्ष्य में स्वदेशी जागरण मंच रुड़की की इकाई द्वारा “राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय रामनगर” में तुसली पूजन कर, एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न प्रकार के खेलों को शामिल किया गया। बच्चो से उत्साह के साथ खेलो में भाग लिया। और आयोजको द्वारा बच्चो को तुसली के महत्व व गुणों को बताया गया एवम प्रतियोगिता में विजयी बच्चो को पुरुस्कार वितरण किये गए। तथा अध्यापकों को माँ सरस्वती की प्रतिमा भेंट स्वरूप दी गयी।
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच से सुशील कश्यप जी, नीरज सिंह जी, भारती सिंह जी, रेखा शर्मा जी, रचना जी, किरण शर्मा जी, विष्णु सोलंकी जी, संगीत जी आदि लोग उपस्थित रहे।