गन्ना किसानों के भुगतान को सरकार ने स्वीकृत किया 150 करोड़ का सॉफ्ट लोन,डा.नरेंद्र सिंह ने जताया सीएम व गन्ना मंत्री का आभार


रुड़की(संदीप तोमर)हरिद्वार जनपद के गन्ना किसानों के मिल द्वारा भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा चीनी मिलों को 150 करोड़ रुपये सॉफ्ट लोन के रूप में दिए जाने की घोषणा ने अंततः साकार रूप ले लिया है। इस मसले को लेकर भागदौड़ करने वाले सीएम सलाहकार डा.नरेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं गन्ना मंत्री प्रकाश पंत का आभार व्यक्त किया है।

ध्यान रहे कि जनपद की तीन गन्ना मिलों इकबालपुर,लिब्बरहेड़ी व लक्सर से जुड़े गन्ना किसान लम्बे समय से गन्ना मूल्य भुगतान की बड़ी समस्या से जूझते आ रहे थे। इसको देखते हुए कई बार किसान संगठन बड़े आंदोलन भी कर चुके थे। यह मसला सत्तारूढ़ भाजपा के गले कि फांस बनता जा रहा था। विशेष रूप से लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत इस सम्बन्धी सवालों के जवाब स्थानीय भाजपा नेताओं से नही बन पा रहे थे। ऐसे में स्थानीय स्तर की सभी समस्याओं को लेकर एक समाजसेवी की तरह सक्रिय रहने वाले भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सलाहकार डा.नरेंद्र सिंह ने इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही गन्ना मंत्री प्रकाश पंत से लगातार चर्चा की,जिसमें गन्ना किसानों की समस्या का रास्ता निकालने के लिए चीनी मिलों को सरकार की ओर से सॉफ्ट लोन देने पर सहमति बनी,जिसकी घोषणा कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री व गन्ना मंत्री ने की थी। डा.नरेंद्र सिंह की भागदौड़ से इस घोषणा ने साकार रूप ले लिया है और इस बाबत सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। डा.नरेंद्र सिंह के अनुसार 150 करोड़ के सॉफ्ट लोन में से 84 करोड़ इकबालपुर मिल और 33-33 करोड़ क्रमशः लिब्बरहेड़ी और लक्सर मिलों को दिए जाएंगे। जिससे गन्ना किसानों का भुगतान हो सके। डा.नरेंद्र सिंह ने इस अहम घोषणा के पूरा होने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व गन्ना मंत्री प्रकाश पंत का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *