बहादराबाद क्षेत्र के किसानों ने एकत्र होकर देहरादून राजभवन की ओर किया कूच

सनत शर्मा रिपोर्टर
बहादराबाद
। बहादराबाद क्षेत्र के किसान बहादराबाद एकत्र होकर देहरादून राजभवन की ओर राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए कुच कर रहे थे देहरादून के लिए
शनिवार को बहादराबाद हरिद्वार से देहरादून राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे किसानों को हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने इब्राहिमपुर मोड़ पर बेरिकेटिंग लगा कर किसानों को रोक लिया। इस दौरान गुस्साए किसानों ने जाम लगा दिया। वही अपना ज्ञापन एसडीएम हिरद्वार को सौप दिया।तीन कृषि कानूनों के विरोध में देहरादून राज भवन कूच कर रहे किसानों को हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा बहादराबाद इब्राहिमपुर मोड़ के पास हरिद्वार रुड़की हाईवे पर बेरिकेटिंग लगाकर रोका गया जिससे किसान वहीं एक तरफ की सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए। उत्तराखंड किसान संगठन के रास्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने बताया कि हम शांतिपूर्वक राज्यपाल से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपने जा रहे हैं और हमारा यह जो आंदोलन चल रहा है यह बहुत ही शांतिपूर्वक चल रहा है हम शांतिपूर्वक ढंग से देहरादून राज्यपाल महोदय को अपना ज्ञापन सौंपना चाहते हैं अगर हमें आज देहरादून पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं जाने दिया गया तो हम जबरदस्ती बैरिकेड तोड़कर भी देहरादून राज्यपाल से मिलने जा सकते है किंतु हम ऐसा कोई कदम उठाना नही चाहते।उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन हमे आगे जाने की अनुमति नही दिया है तो जिस प्रकार दिल्ली में हाइवे बंद किया गया है किसान हरिद्वार जाने के सभी रास्ते बंद कर देंगे जिसकी सभी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।: इस दौरान सेवाराम ,धर्मवीर प्रधान , सुरेन्द्र लम्बरदार, सरदार जसवीर सिंह ,मो0 आजम ,राजपाल सिंह, मकर सिंह ,आकिल हसन, रविन्द्र त्यागी, सोमपाल गुज्जर, सतीश प्रधान ,कामिल प्रधान, सतबीर सिंह ,दुष्यंत सिंह सैकडो किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *