श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने हजारों छात्रों को दी राहत, पहली बार मिलेगी ये सुविधा

स्नातक और स्नातकोत्तर में बैक छात्रों के लिए विशेष परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में छात्र हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने हजारों छात्रों को राहत दी है। पहली बार किसी विषय में फेल छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिका के पुर्नमूल्यांकन की सुविधा दी गई है, लेकिन पुर्नमूल्यांकन के लिए छात्रों से शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा मूल्यांकन में लापरवाही बरतने पर परीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्नातक और स्नातकोत्तर में बैक छात्रों के लिए विशेष परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में छात्र हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।विश्वविद्यालय को कई छात्र संगठनों की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर ज्ञापन प्राप्त हुए थे, जिसमें छात्र संगठनों ने मूल्यांकन पर सवाल उठाते हुए अधिकतर छात्र-छात्राओं को फेल करने की बात शिकायत की थी। वर्तमान में विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं के पूर्नमूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है।विवि की परीक्षा समिति ने छात्र हित में सर्वसम्मति से उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्नमूल्यांकन का निर्णय लिया है। इसके लिए छात्र-छात्राओं से शुल्क लिया जाएगा। बैठक में परीक्षा समिति के सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. वीपी श्रीवास्तव ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया।

विशेष बैक परीक्षाएं कराने का भी निर्णय

विवि परीक्षा समिति ने वर्ष 2022-23 व आगामी परीक्षाओं बैक छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर अंतिम दो सेमेस्टरों में बैक छात्रों के लिए विशेष परीक्षा कराई जाएगी, लेकिन शर्त यह रहेगी कि उन छात्र-छात्राओं का पहले से चौथे (त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम) सेमेस्टर और जहां आठवां सेमेस्टर अंतिम होता हैं, वहां छठे सेमेस्टर तक किसी प्रकार का कोई बैक लॉग प्रश्नपत्र नहीं होना चाहिए। स्नातकोत्तर स्तर पर जिन छात्रों का द्वितीय सेमेस्टर तक कोई बैक लॉग नहीं है, ऐसे छात्राें का अंतिम दो सेमेस्टरों में बैक आता है तो वे विशेष बैक परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे।

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अंक सुधार का मौका

विवि ने व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में स्नातकोत्तर सत्र 2018-20, 2019-21 व 2020-22 में जो छात्र अंक सुधार, प्रयोगात्मक व आंतरिक परीक्षा देने से वंचित रह गए थे। उन्हें परीक्षा देने का अंतिम अवसर दिया है। इसके लिए छात्रों से शुल्क लिया जाएगा। श्रीदेव सुमन विवि से 217 कॉलेज संबद्ध हैं। इन कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को पुर्नमूल्यांकन व विशेष बैक परीक्षाओं का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *