सोलर प्लांट की लाइन से किसान को लगा करंट, बेहोश परिजनों का आरोप- बिना मुआवजा दिए झूठा आश्वासन देकर खेत में लगाए गए पोल

विदेशी कंपनियों की हठधर्मिता का खेती-किसानी पर दिखने लगा असर
रुड़की (भगवानपुर): बृहस्पतिवार को भगवानपुर के समीप स्थित बिनारसी गांव के खेत में एक किसान अमित त्यागी को सोलर प्लांट की ओर से ले जाई गई बिजली लाइन से करंट लग गया। किसान अपने खेत में पेड़ की छटाई कर रहा था कि अचानक पेड़ की साख लाइन से टकरा गई और उसे करंट लग गया। किसान नीचे गिरकर बेहोश हो गया। उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। किसान के परिजनों का आरोप है कि विदेशी कम्पनी के सोलर प्लांट प्रबन्धन की ओर से झूठा आश्वासन देकर उसके खेत में बिजली के पोल लगाए गए हैं।

बिनारसी गांव निवासी किसान अमित त्यागी अपने खेत में पेड़ों की साख की छँटाई कर रहा था।उसके पेड़ों के ऊपर से एक विदेशी कंपनी के सोलर प्लांट की बिजली लाइन जा रही है।अचानक पेड़ की एक शाखा बिजली की लाइन से टकरा गई और अमित त्यागी को तेज करंट लगा।वह झटके के साथ ही नीचे गिरकर बेहोश हो गया।आसपास के किसानों ने उसे बेहोश होते देखा तो 108 एंबुलेंस को सूचना दी।मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस उसे लेकर भगवानपुर चिकित्सालय पहुंची।जहां से चिकित्सकों ने उसे रुड़की अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।उसी हालत में अमित को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां पर उसका इलाज चल रहा है।वहीं दूसरी ओर किसान को करंट लगने की सूचना से मौके पर भारी संख्या में किसान इकट्ठा हो गए।उन्होंने विदेशी कंपनी के प्रबंधन पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए मौके पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया।पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि किसान को करंट लगने के बावजूद सोलर प्लांट कंपनी प्रबंधन का कोई अधिकारी कर्मचारी उनकी सुध लेने नहीं आया।किसान को अस्पताल तक पहुंचाने की जरूरत भी नहीं समझी गई।अगर आसपास के किसान और परिजन समय पर नहीं पहुंचते तो किसान की जान भी जा सकती थी।लोगों में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा है।वहीं दूसरी ओर पीड़ित अमित त्यागी के परिजनों का यह भी कहना है कि सोलर प्लांट विदेशी कंपनी की ओर से संचालित किया जा रहा है।जिसकी ओर से झूठे आश्वासन देकर उनके खेत में बिजली के पोल गाड़ दिए गए थे और खेत के ऊपर से बिजली की लाइन ले जाई गई थी।उन्हें मुआवजे का आश्वासन दिया था वह आज तक पूरा नहीं किया गया है।उनकी ओर से कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों को कई बार पोल खेत से हटाए जाने के लिए कहा जा चुका है लेकिन कंपनी की ओर से जबरदस्ती लाइन उनके खेत में लगाई गई है।परिजनों का आरोप है कि विदेशी कंपनी धनबल और बाहुबल के चलते उनके खेत में जबरदस्ती पोल लगाए हुए हैं।किसान को करंट लगने से क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है।अभी तक किसानों को यह बताया गया था कि यह तो सोलर ऊर्जा की लाइन है और इससे करंट नहीं लगता।यह सोचकर अनेक किसानों ने अपने खेत में पोल लगवा लिए थे।लेकिन आज एक किसान की जान पर जिस तरह से बन आइ है,उसको लेकर किसानों में रोष है।मौके पर मौजूद कई किसानों ने कहा है कि वह भी अपने खेत से सोलर प्लांट की लाइनों को हटवाएँगे। इससे उनकी जान और फ़सल दोनों को ख़तरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *