एसकेडी प्रोडक्शन की फ़िल्म के लिए रुड़की में हुआ ऑडिशन
संदीप तोमर

रुड़की। उत्तराखण्ड में शूट की जाने वाली एसकेडी प्रोडक्शन की फ़िल्म के लिए आज रुड़की में ऑडिशन लिए गए। इसमें एक्टिंग के लिए रुड़की से दो युवाओं का चयन किया गया है,जबकि शहर के ही एक अन्य युवक का बतौर कलाकार देहरादून में हुए ऑडिशन में चयन हो चुका है।
कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी फ़िल्म की निर्माता निर्देशक ममता सैनी ने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों रुड़की,देहरादून,ऋषिकेश व विकासनगर आदि में की जाएगी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म का नाम तय हो गया है पर अभी सार्वजनिक नही किया जा सकता,किन्तु यह एक मस्त मनोरंजक फ़िल्म होगी। फ़िल्म में बॉलीवुड के भी कुछ बड़े कलाकार भूमिका अदा करेंगे। हालांकि मुख्य मकसद उत्तराखण्ड की प्रतिभाओं को मौका देने का है। आज रुड़की के होटल में ऑडिशन लिए गए। इससे पूर्व देहरादून में ऑडिशन लिए गए थे। फ़िल्म के लिए अभी तक यशविन्दर,सिद्धार्थ,जारा खान,आयुष्मान गुर्जर,शशांक पांडेय,अनिल नौटियाल,देवांश साहिल,आर्यन का काफी सहयोग मिल रहा है। विशेष करोशिया फ़िल्म में सहायक निर्देशक व अमित सिंह कॉस्ट्यूम डिजाइनर की भूमिका निभा रहे हैं।