श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समिति मंगलौर द्वारा रामलीला मैदान मंगलौर मे श्री श्याम जी के 19 वे विशाल जागरण का किया आयोजन



रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
।श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समिति मंगलौर* द्वारा श्री रामलीला मैदान मंगलौर में श्री श्याम जी के 19 वे विशाल जागरण का आयोजन किया गया।

पंडित विनोद बडोला ने पूजा अर्चन कर जागरण की शुरुआत की ! इस अवसर पर दिल्ली से आए कारीगरो द्वारा बाबा श्याम जी का विशाल भव्य दरबार फूलों एवं लाइटों से सजाया गया ! मुजफ्फरनगर से पधारे भजन गायक मयंक धीमान ने *लेने आजा खाटू वाले रिंगस के उस मोड़ पे, कोई प्यार से मेरे शाम को सजा दे गजब हो जाएगा* गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ! इसके पश्चात जयपुर से आए भजन सम्राट मुकेश बागड़ा ने *भर दे रे श्याम झोली भर दे, मोर छड़ी लहराई रे* गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया ! इसके पश्चात अमृतसर से आए तेजी ब्रदर्स ने बहुत ही सुंदर और मीठे भजन गाकर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया


इस अवसर पर आदेश महावर, अंशुल महावर, शोभित महावर, विकास शर्मा एडवोकेट, आकाश जिंदल, रमेश धीमान, अंकित महावर, विनोद सचदेवा, राम कुमार उपाध्याय, अंकित सिंघल, सचिन गुप्ता, विकास मित्तल, विशु शर्मा, आकाश सिंघल, अमित धीमान सहित श्याम भक्तो ने व्यवस्था संभाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *