ओम नमः शिवाय सेवा मंडल ने पेश की मिसाल 1200 प्रवासी गरीब मजदूरों को रोज सुबह शाम खिला रहे खाना


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की।
।वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लोक डाउन है जिसके कारण हर राज्य में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं जिनके सामने रोजी रोटी का संकट घर आया हुआ है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि जो जहां है वही बना रहे ताकि जल्द से जल्द हम कोरोनावायरस की चैन को तोड़ सके और सभी समाज सेवी एवं प्रशासन से आग्रह किया है कि सभी मजदूरों को खाना एवं खाद्य सामग्री

उपलब्ध कराई जाए जिसमें बढ़-चढ़कर बहुत सी समाजसेवी संस्थाएं काम कर रही है ऐसे में उत्तराखंड के रुड़की शहर में फंसे परवासी मजदूरों के खाने की व्यवस्था का जिम्मा ओम नमः शिवाय सेवा मंडल ने उठाया है और यह समिति हर रोज प्रवासी मजदूरों को खाना खिला रही है जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष गौरव कौशिक जी भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक हम ऐसे ही प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाते रहेंगे ताकि कोई भूखा ना रह सके और रुड़की के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया को चिन्हित कर यह व्यवस्था सुबह शाम की जा रही है और खाने में रोज अलग-अलग प्रकार का भोजन बनाकर सभी प्रवासी मजदूरों को वितरित किया जा रहा है आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रेरणा लेकरज्यादा से ज्यादा समाजसेवी यह कार्य कर रहे हैं और समाजसेवी हनीष अरोड़ा जी ने कहा की जब तक लोग डाउन नहीं खुलता और सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को घर जाने की अनुमति नहीं मिलती तब तक यह सेवा जारी रहेगी।
इस मौके पर के के मित्तल , गौरव कौशिक ,प्रदीप , अमित कौशिक , हनीश अरोड़ा , डॉ सतीश कौशिक , सोनू बजाज , संजय लखानी , अमित पाठक , राज सेतिया , आनंद , विनोद भूटानी , कौशल मालिक , संजीव आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *