श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट के ओनर उमेश प्रधान पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट रुड़की हब
रूड़की।।
आपको बता दें हाल ही में श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट न्यू आदर्श नगर उमेश प्रधान % मंगतराम पर धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दे प्रार्थी द्वारा ऑनलाइन आर्डर करके कोई सामान मंगवाया गया था इसकी

डिलीवरी श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट द्वारा होनी थी वह समय पर डिलीवरी ना होने पर प्रार्थी ने श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट के ओनर उमेश प्रधान से संपर्क किया तो उन्होंने गाड़ी खराब होने का हवाला देते हुए कहा कि समान


आपके पास जल्द ही पहुंच जाएगा लेकिन फिर भी समान नहीं पहुंचा उसके बाद फिर दोबारा श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट के ओनर उमेश प्रधान से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठा और वह सामान दिल्ली रोड स्थित गोदाम से उठाकर अपने गोदाम जो की करौंदी में स्थित है में रखवा लिया इस सामान की कीमत


266680 रुपए बताई जा रही है लेकिन श्री बालाजी ट्रांसपोर्ट के ओनर ने यह सामान दूसरी गाड़ी छोटा हाथी में जिसका ड्राइवर संदीप % सतपाल सिंह निवासी भंगेड़ी महावतपुर रुड़की द्वारा उमेश प्रधान ने स्वयं गाड़ी बुक कर सोनू जो की कबड्डी है का काम करता है हरिद्वार रोड मलकपुर चुंगी पर उतरवाया जिससे साफ प्रतीत होता है कि उमेश प्रधान ने उसे समान को भेज दिया इसीलिए कोतवाली सिविल लाइन में उमेश प्रधान के खिलाफ 406 धारा में मुकदमा दर्ज हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *