हरिद्वार सनत शर्मा :- युवक की हत्या का हत्यारा चढ़ा आखिर बहादराबाद पुलिस थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल एवं उनकी टीम के हत्थे ।

हरिद्वार सनत शर्मा :- सोएब का हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में।

बहादराबाद। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल और चोकी इंचार्ज शांतरशाह संदीप चौहान उपनिरीक्षक महेन्द्र पुण्डीर आदि टीम द्वारा फरार चल रहे हत्या के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया थाना बहादराबाद क्षेत्र में कुछ दिन पहले सोएब को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी सोएब के पिता मोहम्मद मुज्जमिल ने हत्यारों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव मरगुबपुर में सोएब पुत्र मुजम्मिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके चलते सोएब के पिता ने हत्यारों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। बहादराबाद पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर हत्यारों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया था जिसके चलते सभी टीम अलग-अलग दिशा में अपने काम पर लग गई सोमवार को खास मुखबिर की सूचना पर मेन हाईवे रोहालकी किशनपुर बाईपास से उपरोक्त घटना मैं मृतक सोएब को गोली मारने वाले अभियुक्त अखलाख पुत्र सहवास निवासी ग्राम जैनपुर मतलूबपुर खुर्द थाना लक्सर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर अखलाख ने बताया कि बोड़ाहेड़ी गांव में मेरे मामा मुजम्मिल का घर है उसी गांव में मेरे दोस्त भी रहते हैं 27 जुलाई को मेरे दोस्त आदिल ने मुझे ईद की दावत पर अपने घर पर बुलाया था तो मैं अपने गांव मतलूबपुर से अपने मामा मुजम्मिल के घर आया तो मेरे मामा ने बताया कि ग्राम मरगुबपुर का लड़का मोहम्मद वली मुझे आज कल बहुत परेशान कर रहा है कुछ दिन पहले मैंने मोहम्मद वली का पिटाई का वीडियो अपने फेसबुक के स्टेटस में लगाकर वायरल कर दिया था जिस बात को लेकर मोहम्मद वली मुझसे रंजीत रखता है और मैंने आज उसे बात करने के लिए मरगुबपुर हाई स्कूल में बुलाया है तो मैंने अपने मामा से कहा कि तुम चिंता ना करो आज उसे देख लेते हैं फिर मैं अपने मामा के साथ आदिल के घर दावत में आ गया वहां पर हमें दावत में गांव के अन्य लड़के से मिले हम सभी लोग मरगुबपुर हाई स्कूल के पास पहुंचे तो मोहम्मद वली अपने अन्य साथियों के साथ आया वह आते ही मेरे मामा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा तो फिर मैंने एक हवाई फायर कर दिया तो मरगुबपुर के लड़के इधर उधर भागने लगे किंतु इनमें से सोएब मेरे मामा को पीटने आ गया फिर मैंने तमंचे से सोएब को गोली मार दी तो वह वही रोड से नीचे खेत पर गिर गया अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर हत्या मैं प्रयुक्त आला कत्ल अवैध देसी तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस को बरामद किया गया उपरोक्त गंभीर घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त अखलाख को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा जायेगा।
पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, उप निरीक्षक संदीप चौहान, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर, एचसीपी दिनेश लाल ,कांस्टेबल प्रेम सिंह, कांस्टेबल सुशील चौहान ,कांस्टेबल बलबीर चौहान, कांस्टेबल मुकेश नेगी, कांस्टेबल हरविंदर सिंह ,आदि का काफी सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *