तांशीपुर में भगवान वाल्मीकि मंदिर का लोकार्पण,सपना का उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान

रुड़की(संदीप तोमर)। झबरेड़ा विधानसभा के तांशीपुर में वाल्मीकि मन्दिर का लोकार्पण किया गया। इससे पूर्व श्रद्धालूओं ने नित्य नियम पाठ किया। और वाल्मिकी को आदर्श मानकर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।


तांशीपुर में जिला पंचायत निधि द्वारा निर्मित भगवान बाल्मीकि मंदिर का निर्माण किया गया। रविवार को मन्दिर का लोकार्पण एवं महिर्षि वाल्मीकि की मूर्ति की स्थापना की गई। इसके साथ ही नित्य नियम का पाठ हुआ।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला पंचायत निधि द्वारा अपने क्षेत्रों में कार्यों की कमी नहीं आने दी जाएगी। जिस अपेक्षाओं से लोगों ने उन्हें जिला पंचायत सदस्य के लिए जिताया है। उन का साथ के कार्यों को पूरा करने की कोशिश करूंगी बाल्मीकि समाज के लिए उन्होंने कहा कि समाज को बाल्मीकि के आदर्शों पर चलना चाहिए। शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। जिससे समाज आगे बढ़ेगा और समाज की तरक्की होगी। इस अवसर पर गांव बाल्मीकि समाज के प्रबल लोगों ने नित्य नियम का पाठ करते हुए आज अपने समाज व बच्चों के को शिक्षित करने हेतु बढ़ाने का संकल्प लिया। मौजूद लोगों में पूर्व प्रधान विनोद रतन सिंह,महेश चंद,रविंद्र,देवेंद्र मोहन, सागवा सिंग,लोकेश, जितेंद्र, उत्तम,लोकेश, योगेश, अंकुर मोहित, राजा चंचल, क्रांति, ममता, सुनीता, मांगना, अरुण कांगड़ा, इंद्रेश्वर ,अमित तलवार राष्ट्रीय बाल्मीकि संरक्षक, विकास सुवटिया, विनोद ,सोनू, बिट्टू, पंकज, मोहन ,सूरज ,लीला ,महेश चंद,अंकुर कुमार ,यश चंचल सोनू, नीरज ,बादल, राजा ,काला, जोगा, भोला ,बिट्टू भगवानपुर, विशाल सांवरिया सुनील दीपक पंकज,सुरेश ,लीला ,बृजेश ,श्याम, राजू, सनी ,संजीव, अमित , सिद्धार्थ ,पंकज ,विक्रम फौजी, बॉबी ,मामचंद ,धर्मपाल, देवेंद्र, रविंद्र, मोहन, सूरज आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *