शरद पूर्णिमा पर बना ग्रहों का विशेष संयोग, मिथुन, कर्क, वृश्चिक वालों को होगा महालाभ, जाने मेष से लेकर मीन तक का हाल ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश से माल से


रिपोर्ट रुड़की हब
मेष-हालांकि शुभ कार्यों में खर्च होगा लेकिन खर्च की अधिकता कर्ज की स्थिति ला सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। मन चिंतित बना रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार मध्‍यम दिखेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ बढ़िया दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। पिता का साथ होगा। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। थोड़ा सा मन खराब रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे आपके। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम, संतान पहले से बहुत अच्‍छा चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल दिख रही हैं। किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार में भी फूंक-फूंककर कदम आगे बढ़ाएं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। चली आ रही व्‍यवसायिक और पारिवारिक परेशानी दूर होगी। रंगीन बने रहेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात की संभावना है। एक शुभ समय का निर्माण हो रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

तुला-शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापार आपका अच्‍छा चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय रहेगा। जो भी लिखने-पढ़ने की शुरुआत करना चाहते हैं, कर सकते हैं। कवियों, लेखकों के लिए भी उत्‍तम समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान थोड़ा मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन घर में कुछ कलह के साथ कुछ शुभ संस्‍कार भी दिख रहा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

मकर-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। सबके सहयोग से व्‍यवसायिक सफलता दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। आगे बढ़ रहे हैं आप। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-शब्‍द साधक बने रहेंगे। बुजुर्गों के आशीर्वाद से धनागमन होगा लेकिन निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम लेकिन व्‍यापार उत्‍तम दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा बेहतर हुआ है। प्रेम-संतान की स्थिति में नजदीकी आई है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *