रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आपको बता दें दा पंवार डिफेंस एकेडमी लगातार बच्चों के सिलेक्शन दे रहा है इससे पहले भी बहुत से विद्यार्थी घोड़ाखाल एवं अन्य संस्थानों के लिए चुने जा चुके हैं। दा पंवार डिफेंस एकेडमी की संचालक अंशु पंवार ने इस अवसर पर दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी और आगे बढ़ने का मूल मंत्र बताया अंशु पंवार लगातार बच्चों को
मोटिवेट कर आगे बढ़ने के गुर सिखाती रहती हैं। और इस बार जो 2 विद्यार्थी जिनका नाम अदित मेहता और आराध्या पांडे है। अंशु चौधरी एवं अंकित चौधरी (अध्यापक) ने उन बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके माता-पिता को भी शुभकामनाएं दी ताकि दा पंवार डिफेंस एकेडमी के बच्चे ऐसे ही आगे बढ़ते रहें और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें
आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है एक ही कोचिंग से दो बच्चों का आर•एम•एस चैल हिमाचल मैं साक्षात्कार(इंटरव्यू) के लिए चुने गए है