जहरीली शराब कांड-सीआईयू(एसओजी)रुड़की के काम से गदगद एसएसपी खंडूड़ी,इंचार्ज रविन्द्र सिंह के लिए करेंगे पुलिस पदक की संस्तुति
संदीप तोमर
रुड़की। जहरीली शराब कांड के सूत्रधार पिता पुत्र को गिरफ्तार करने के मामले में यूं तो हरिद्वार व सहारनपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया,किन्तु इस मामले के खुलासे में सीआईयू(एसओजी)रुड़की टीम ने अहम भूमिका अदा की,विशेष रूप से एसओजी इंचार्ज रविन्द्र सिंह ने कड़ी मेहनत की। उन्ही की दौड़ धूप का नतीजा रहा कि इस मामले का 48 घन्टे के भीतर खुलासा हो सका और दो मुख्य सूत्रधार पकड़े जा सके।
यह जानकारी देते हुए एसएसपी जनमेजय खंडूड़ी ने आज बताया कि इस मामले को लेकर टीम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि टीम इंचार्ज रविन्द्र सिंह के इस मामले के खुलासे में विशेष योगदान को देखते हुए वह उनके लिए पुलिस पदक की संस्तुति शासन से करेंगे। इसके साथ ही उनके द्वारा पूरी टीम को पुरुस्कृत किया जाएगा। उन्होंने पूरी टीम को बुलाकर सभी की पीठ थपथपाते हुए शाबासी दी। टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह के साथ ही एचसीपी देवेंद्र,का.देवेंद्र ममगाई,का.सुरेश रमोला,का.अशोक,का.रविन्द्र खत्री,का.जाकिर,का.नितिन
व महीपाल शामिल रहे।