सौर ऊर्जा पर कार्यशाला का आयोजन, सौर ऊर्जा के प्रयोग से हरित ऊर्जा का उत्पादन के साथ उद्योगो के लाभ में वृद्धि होगी – राजीव घई


रुड़की हब
रुड़की।।
सौर ऊर्जा पर एक कार्यशाला रुड़की भगवानपुर स्थित एक होटल पर रखी गई इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे पीएचडी चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष राजीव घई ने कहा कि कारखाने या औद्योगिक परिसर में सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने से बिजली बिल से संबंधित चिंता समाप्त या बहुत कम हो


जाएगी, उन्होंने कहा कि इसके प्रयोग से उद्योगों में बिजली की कमी को पूरा किया जा सकेगा, रोटरी क्लब के पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन ने कहा कि सौर ऊर्जा द्वारा कितनी बिजली उद्योग बचत कर पाएगा यह ग्रेड बिजली के उपयोग और सौर ऊर्जा प्रणाली के आकार पर निर्भर करेगा उन्होंने कहा कि यह उसे अधिशेष ऊर्जा के लिए भुगतान प्राप्त करने की संभावना को भी प्रोत्साहित करता है रेलवे बोर्ड सदस्य और रोटरी आरसीसी अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस

वैकल्पिक ऊर्जा के उत्पादन पर और इसे उद्योगों में लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं इसके लिए राज्य व केंद्र सरकार अनुदान राशि दे रहे हैं हरिद्वार के उद्योगपति व समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि उद्योग में सौर ऊर्जा प्रणाली अत्यधिक टिकाऊ और हरित ऊर्जा विकल्प के रूप में कार्य करती है इस अवसर पर रुड़की रोटरी क्लब और रोटरी आरसीसी द्वारा राजीव घई को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, उरेड़ा के सीपीओ राजीव गुप्ता ने सरकार द्वारा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में मिलने वाले अनुदान के विषय में जानकारी दी,इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक

एवोल्व कंपनी के डायरेक्टर बाला जी, आर ओ रणजीत सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा सौर ऊर्जा पैनल का उत्पादन किया जा रहा है और रुड़की क्षेत्र के उद्योगों में से स्थापित किया जाएगा इस अवसर पर भगवानपुर स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम कपूर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री द्वारा प्रोत्साहित की जा रही इस वैकल्पिक ऊर्जा का अपने उद्योगों में प्रयोग कर प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने का कार्य करेंगे उनकी उद्योग

एसोसिएशन की ओर से केतन भारद्वाज ने ईवो कंपनी शुभकामनाएं देते हुए सौर ऊर्जा के लाभ बताएं कार्यशाला में भाग लेने वालों में पीएचडी को० क्षेत्रीय डायरेक्टर विशाल काला,अध्यक्ष एडवोकेट अशोक अरोड़ा,रोटरी क्लब के सचिव वीरेंद्र जैन पूर्व अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला, रोटेरियन आकाश जैन रोटेरियन दमन सरीन, गगन सरीन, वीके शर्मा ,संजीव ग्रोवर आदि उपस्थित रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *