सर्व ब्राह्मण महासभा ने गौरव गोयल को दिया समर्थन,मेयर प्रत्याशी ने कई जगह किया जनसम्पर्क

रुड़की(संदीप तोमर)। राजपूताना स्थित ज्योतिष मंदिरम में सर्व ब्राह्मण महासभा(रजि.) ने नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी एवं वरिष्ठ समाजसेवी गौरव गोयल को पुरोहितों द्वारा अपना समर्थन तथा आशीर्वाद दिया।ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने गौरव गोयल का सम्मान करते हुए कहा कि गौरव गोयल धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति होने के साथ-साथ लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण महासभा तथा पुरोहितों के प्रति गौरव गोयल का स्नेह व सहयोग हमेशा ही रहा है एवं सर्व ब्राह्मण महासभा उनके सरल स्वभाव एवं ईमानदार छवि के कारण उन्हें अपना पूर्ण समर्थन तथा आशीर्वाद देता है और आशा करता है कि गौरव गोयल नगर के प्रतिनिधि के रूप में यदि रुड़की नगर का मेयर बनते हैं तो वह नगर की जनता एवं यहां के विकास के लिए निष्पक्षता एवं ईमानदारी से कार्य कर नगर को एक उत्तम नगर बनाने में अपना योगदान देंगे तथा नगर की तमाम समस्याओं के निराकरण के लिए उचित कदम उठाएंगे।इस अवसर पर पंडित रजनीश शास्त्री, पंडित जगदीश पैन्यूली, पंडित लोकेश शास्त्री,पंडित राधेश्याम उनियाल,पंडित राम विलोचन,पंडित प्रकाश शास्त्री,पंडित मुकेश शास्त्री, पंडित नरेश शास्त्री,पंडित विष्णु शास्त्री,पंडित नरेंद्र भारद्वाज,सुधानाथ, बृजगोपाल आदि द्वारा अपना पूरा समर्थन दिया गया तथा उनकी विजय श्री की कामना भी की,इसके अलावा रामनगर,पुराना अस्पताल रोड विश्वकर्मा चौक,रामपुर रोड,इमली रोड,सती मोहल्ला तथा गुलाब नगर में गौरव गोयल ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि उन्होंने हमेशा ही बिना भेदभाव किए सर्व समाज के लोगों की सेवा की है और इसी आधार पर वह नगर की जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यदि नगर की जनता ने उन्हें एक बार सेवा करने का मौका दिया तो वह पूरी ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ नगर को चमन बनाने का प्रयास करेंगे।इसके अलावा उन्होंने रामनगर स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका तथा आशीर्वाद भी लिया।इस अवसर पर सरदार तेजिंदर पाल सिंह, सरदार कमलजीत सिंह, गुरविंदर सिंह सरदार,रविंद्र सिंह,हाजी गुलफाम अहमद, इस्लाम कुरैशी,मोहम्मद आजम,सचिन त्यागी, अशोक त्यागी,मोहम्मद इरशाद,मोहम्मद अकरम, काजी असद मसूद तथा चौधरी उम्रदराज आदि ने गौरव गोयल का जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *