हरिद्वार सनत शर्मा :- हरिद्वार। उत्तराखंड के कलियर शरीफ में स्तिथ विश्व में मशहूर सूफ़ी संत हज़रत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर-ए-पाक रहमतुल्लाह अलेही की दरगाह के सज्जादानशीन हजरत शाह अली एजाज कुद्दुसी सबरी के सज्जादा नशी बनने के बाद पहली बार गुजरात के सूरत पहुंचे। जहां, पहुचने के बाद वहां के लोगों ने सज्जादानशीन हजरत शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी साहब का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत व इस्तकबाल किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सज्जादानशीन हजरत शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी हज़रत सरकार मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर-ए-पाक रहमतुल्लाह अलेही की दरगाह के सज्जादानशीन बनने के बाद सूरत पहुंचे। जहां पहुचने के बाद वहां के लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और गले में माला पहना कर इस्तकबाल किया। वहां पहुच कर सज्जादा नशी हजरत शाह अली एजाज कुद्दुसी सबरी ने मुल्क के लोगों के लिए दुआ की तथा कोरोना महामारी से निजात के लिए दुआ मांगी।