रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आज प्रेस क्लब रुड़की (रजि.) की आम बैठक का आयोजन प्रेस क्लब भवन पर किया गया। इस दौरान आगामी 19 मार्च को होने वाले प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा की गई। साथ ही प्रेस क्लब समारोह को भव्य रूप से किस तरह मनाया जाए, इस पर भी पदाधिकारियों व सदस्यों ने मंथन किया। इसके साथ ही सदस्यता शुल्क के रूप में मासिक 100 रुपये ले जाने पर भी सभी ने सहमति जताई। इसके अलावा जो सदस्य आम बैठक में तीन बार अनुपस्थित
रहेगा तथा 3 महीने का जिसका सदस्यता शुल्क जमा नहीं होगा। बोर्ड उसकी सदस्यता रद्द करने पर भी विचार करने को बाध्य होगा। इसके अलावा पत्रकारों की इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि जल्द ही इस पर निर्णय लेकर सभी पत्रकार सदस्यों की इंश्योरेंस पॉलिसी कराई जाएगी। इस दौरान पूर्व कोषाध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया ओर नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष योगराज पाल को समस्त दस्तावेज व लेखा जोखा सौंपा। अंत में सभी सदस्यों ने पत्रकारिता और संगठन को मजबूती देने में अपना योगदान देने का निर्णय दिया। बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष बबलू सैनी, महासचिव अनिल सैनी, सचिव तोषेन्द्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष योगराज पाल, निदेशक मुनीश शर्मा व नितिन कुमार, वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील, अनिल पुंडीर, संदीप तोमर, अवनीश कश्यप, अनिल ग़ोयल, राज चंद्रा, अरुण कुमार, आयुष गुप्ता, ब्रह्मानंद चौधरी, अश्वनी उपाध्याय, सोनू कुमार, दीपक अरोड़ा, शशांक ग़ोयल, महेश मिश्रा, मिक्की जैदी, अनूप सैनी, संदीप पोहिवाल, हेमंत तरानिया, विनीत त्यागी, मनोज जुयाल, विजेंद्र सिंह, अमित शर्मा आदि अनेक पत्रकारगण मौजूद रहे।