खाधान्न थोक व्यापार संघ रुड़की एवं मंगलोर, भगवानपुर के द्वारा अनाज मंडी रुड़की में नवनियुक्त अध्यक्षों एवं उपाध्यक्ष माटी कला बोर्ड शोभाराम प्रजापति का किया गया स्वागत


नितिन कुमार रुड़की हब
रुड़की
।दिनांक 28 जनवरी मंगलवार शाम 6:00 बजे खाधान्न थोक व्यापार संघ रुड़की के द्वारा अनाज रुड़की में उत्पादन मंडी समिति रुड़की मंगलोर भगवानपुर के

नवनियुक्त अध्यक्ष योगेंद्र पुंडीर डॉ मधु सिंह वह मनोज कपिल एवं शोभाराम प्रजापति अध्यक्ष माटी कला बोर्ड राज्य मंत्री व प्रवीण सिंधु अध्यक्ष पश्चिम मंडल अभिषेक चंद्रा अध्यक्ष पूर्वी मंडल भारतीय जनता पार्टी रुड़की ने इनके सम्मान मेरे स्वागत समारोह आयोजित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सुबोध गुप्ता ने की तथा कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल कंसल ने किया खाधान्न थोक व्यापार संघ रुड़की के अध्यक्ष अजय गुप्ता मैं प्रदीप रविंद्र सिंघल यश गर्ग सचिन अग्रवाल अरविंद कुमार अरुण गोपाल ने बुके भेंट करके तथा सौल उड़ा कर स्वागत किया
खाधान्न थोक व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने स्वागत में बोलते हुए व्यापारियों की ओर से आश्वस्त किया कि हम सब व्यापारियों का पूरा सहयोग मंडी अध्यक्ष के साथ रहेगा एवं व्यापारियों की समस्याएं भी बताई जिसका निस्तारण मंडी अध्यक्ष द्वारा जल्द ही किया जाएगा जिससे मंडी का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे सभी का स्वागत करते हुए हम सब व्यापारियों को बड़ा हर्ष हो रहा है शोभाराम प्रजापति माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा कि सभी व्यापारियों का स्वागत करने के लिए बहुत-बहुत आभार हम सदैव व्यापारी हिट में अपना सहयोग देंगे व्यापारियों की प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता किया जाएगा मंडी के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेंद्र पुंडीर ने कहा स्वागत करने के लिए सभी व्यापारियों का धन्यवाद मैं मंडी के व्यापारियों के प्रत्येक समस्या का समाधान तुरंत करूंगा मेरा सहयोग प्रत्येक स्तर पर व्यापारियों के साथ रहेगा व्यापारियों के साथ मिलकर इस मंडी को प्रदेश में पहले स्थान पर ले जाएंगे इस कार्यक्रम मैं नीरज गुप्ता ,पंकज गोयल ,पंकज सैनी सुरेंद्र मित्तल ,विजय अग्रवाल, मनीष मित्तल, राम सतीजा ,सौरभ सिंघल ,राकेश सिंघल, रविंद्र सिंघल, अजय कुमार ,संतोष मारवाड़ी, सुभाष चंद्र ,रमेश गुप्ता, नलिन कुमार, उमेश सिंगल ,अभिनव कुमार, दीपक अग्रवाल, राजेंद्र कुमार, रामगोपाल सिंगल, संदीप गोयल संजय, सिंघल रविंद्र ,सिंघल रफी अहमद, आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *