रूड़की के गुरुद्वारा सुखधाम साहिब में सालाना गुरसंगत सम्मेलन में श्रद्धलुओं ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

रुड़की के गुरुद्वारा सुखधाम साहिब सुखदेव नगर में गुरु संगत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें संत शिरोमणि श्री 108 श्री वासुदेव सिंह जी महाराज की पुण्यतिथि बहुत ही शालीनता, श्रद्धा और मर्यादापूर्वक मनाई गई। आपको बता दें हर साल 24, 25 और 26 नवंबर को गुरु संगत सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। सम्मेलन में पूरी मर्यादाओं के साथ अखंड पाठ साहिब की लड़ियों का आयोजन किया जाता है और 3 दिन तक लगातार गुरबाणी का प्रवाह,शब्द कीर्तन और संगत के लिए लंगर चलता रहता है। इस सम्मेलन में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु और रुड़की की संगत भी बढ़-चढ़कर भाग लेती है। आपको बता दें देश के बंटवारे के बाद सती सवाल शाह जी की गद्दी की स्थापना अलवर शहर में की और रुड़की शहर में भी एक भव्य गुरुद्वारे की स्थापना की गयी जो अब गुरुद्वारा सुखधाम साहिब के नाम से जाना जाता है और संगत को बसाने के लिए एक सुखदेव नगर की भी स्थापना की गई है।


वहीं इस बार कोरोना काल के चलते 66वां गुरुसंगत सम्मेलन बहुत ही साधारण शालीन और श्रद्धापूर्वक तरीके से सिर्फ रुड़की की गुरु संगत के द्वारा 24,25 और 26 नवंबर 2020 को गुरुद्वारा सुखराम साहिब रुड़की में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में गुरुस्थान के ट्रस्ट संत वासुदेव सिंह मेमोरियल रिलीजियस और चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 24 नवंबर को वात्सल्य वाटिका बहादराबाद अनाथालय के बच्चों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है और उन्हें गरम जैकेट,कमीजें और जुराबें भी बाँटी गई है। इस अवसर पर श्री राजेंद्र पाल खुल्लर, श्री पवन सपरा,श्री दर्शन अरोड़ा, श्री राजन चड्डा, श्री यश मलिक आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *